Home /
फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
टॉपर्स की मेहनत और लगन से स्कूल का नाम रौशन
फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत का प्रमाण दिया।
कक्षा 12वीं के टॉपर्स:
सुरुचि कुमारी – 95%
मौसम कुमारी – 92%
ज्योति राज – 88%
कक्षा 10वीं के टॉपर्स:
मुकुंद – 95%
अरुण – 94%
वैष्णवी – 94%
सिमरन – 94%
निशांत – 94%
अभिषेक – 91.2%
आर्यन – 91%
सचिन – 91%
आयुष – 91%
सूरज – 90%
विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि ये परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल हैं